मुरादाबाद, मार्च 17 -- एवरग्रीन कंपाउंड में खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयेाजन किया गया। इसमें बाबा खाटू के भजनों से बही भक्ति की बयार ने सबको तरबतर कर दिया। इस दौरान पंडाल के गेट पर भंडारा चलता रहा। शाम होते ही ही बाबा के भक्तों से पंडाल भर गया। सभी को बेताबी से हरियाणा से परविंदर पलक और विशेष भंडारी का इंतजार रहा। इन्होंने भी मंच पर आते ही माइक संभाला और गणेश वंदना तथा मां सरस्वती के आह्वान के साथ भजन स्वर लहरी का आरंभ किया। विशेष भंडारी ने 'दुनिया का सताया हूं, तेरे दर पर आए हूं...सुनाकर माहौल बनाया। अगले क्रम में परविंदर पलक ने माइक संभाला तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। उन्होंने 'जो कुछ भी होगा अच्छा ही ही होगा, उसके इशारों को समझना... और 'जयकारा भई जयकारा खाटू बाबा का जयकारा... सुनाया तो सभी झूमने लगे। उन्होंने 'सुख में सौ मिले, ...