अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेयर प्रशांत सिंघल ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर मंगलवार को सराय लवरिया कैंप आफिस पर प्रेस कांफ्रेंस की। मेयर ने कहा कि शहर के विकास व इंफ्रा को मजबूत करने की दिशा में दो सालों में रिकार्ड काम किए गए। जो काम पिछले 10 सालों में नहीं हो पाया था वह दो सालों में कराया। केंद्र व राज्य सरकार का विकास व इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर है। सीएम ग्रिड के तहत शहर की 60 फीसदी सड़कें गुणवत्ता के साथ बनाई जा रही हैं। मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम के पास संसाधन सीमित हैं। दायरा बढ़ा है, जिससे आबादी भी बढ़ी है। जलभराव व पेयजल संबंधित समस्याएं आती हैं। कहा कि समस्याओं से घबराने के बजाय उनके समाधान व निराकरण पर अफसरों से चर्चा करता हूं। कहा कि मेरे कार्यकाल से पहले 188 नलकूप थे, जिसमें 40 फीसदी नहीं क...