मुंबई, जनवरी 31 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने भाजपा की राजनीतिक रणनीतियों, भ्रष्टाचार के प्रति दोहरे रवैये और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों पर भी सवाल उठाए। मुंबई में आयोजित एमएनएस की एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हीं नेताओं को अपने साथ मिला लिया, जिन पर पहले गंभीर आरोप लगाए गए थे। ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, "भाजपा ने भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल भेजने का वादा किया था, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उन्होंने उन्हीं नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया।" उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का उदाहरण देते ...