नई दिल्ली, जनवरी 7 -- अंकिता भंडारी हत्याकांड से भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का नाम जोड़ने के खिलाफ हाई कोर्ट से आए फैसले के बाद आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो दोबारा शेयर कर दिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इस वीडियो को डिलीट नहीं करेंगे और जेल जान के लिए भी तैयार हैं। हाई कोर्ट की ओर से इस तरह की सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटाए जाने के आदेश के बाद भारद्वाज ने यह रुख जाहिर किया। अदालत ने कांग्रेस, 'आप' समेत अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को यह निर्देश दिया है। सौरभ भारद्वाज ने 26 दिसंबर को एक्स पर शेयर किए गए अपने एक वीडियो को दोबारा साझा करते हुए कहा कि वह इसे डिलीट नहीं करेंगे। दिल्ली में आप के प्रमुख ने लिखा, 'मैं इस पोस्ट को डिलीट नहीं करूंगा। जो करना है कर लो। मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं। मैं...