पटना, नवम्बर 26 -- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दस सर्कुलर रोड बंगला खाली कराने के लिए नोटिस दिए जाने पर राजद ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने यहां तक कह दिया कि सरकार को जो करना है कर ले, बंगला खाली नहीं होगा। बुधवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो हो सकेगा वह सब करेंगे, लेकिन राबड़ी आवास को खाली नहीं करेंगे। सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष में की गई है। राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के प्रति द्वेष और राजनीतिक विद्वेष के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। कहा, यह पूरी तरह राजनीतिक कारणों से प्रेरित कदम है। सिर्फ तर्क गढ़े जा रहे हैं। प्रशासनिक मजबूरी का कोई आधार नहीं है। 20 साल तक क्यों नहीं आवास खाली कराया? म...