शामली, मई 8 -- शहर के हनुमान टीला हनुमान धाम शामली में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह के तीसरे दिन आचार्य चंचल शर्मा ने कहा कि नवधा भक्ति के माध्यम से परमात्मा की प्राप्ति कर सकते है। परमात्मा को पाने के लिए नवधा भक्ति वह मार्ग है वह साधन है जिससे परमात्मा हमारे पास आ जाते हैं। हमें सहजता से मिल जाते हैं। कहा कि जब ध्रुव और प्रहलाद केवल 5 वर्ष की आयु में परमात्मा को पा सकते हैं तो हम क्यों नहीं। ईश्वर को जो खोजता है उसे ईश्वर मिल जाता है। ईश्वर को प्रेम से खोजना चाहिए। ईश्वर को आपसे सिर्फ प्रेम चाहिए और जब हम प्रेम पूर्वक परमात्मा को खोजते हैं तो परमात्मा मिल जाता है। भगवान का नाम लेने वाले अजामिल की कथा बताती है कि परमात्मा को पापी से पापी भी पा सकता है। कथा मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, विजय गर्ग, यशपाल पंवार रहे। मौके पर शशि ...