नई दिल्ली, मई 9 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं है। रामजी लाल सुमन के मामले पर उन्होंने कहा कि जो इतिहास जोड़ता न हो तो छोड़ देना चाहिए। महाराणा केवल उनके है। ऐसा यह लोग सोचते हैं। महाराणा प्रताप सबके हैं। राजनीति में महापुरुषों को नहीं लाना चाहिए। महापुरुष सबके होते हैं। अब कोई सवाल नहीं कर सकते है। जो चैनल एडवाइजरी नहीं मान रहे सरकार कारवाई उन पर करे। अटल के नाम लखनऊ में यूनिवर्सिटी है उसे सपा सरकार बनने पर बटेशवर ले जाएंगे। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में कहीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज महाराणा प्रताप जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि वह त्याग , बलिदान के प्रेरणा देते है। राणा प्रताप जयंती पर सरकार दो दिन का अवकाश घोषित करे। हमारी सरकार बनने पर रिवर फ़्रंट पर राणा प्रताप जयंती की देश की सबसे अच...