रिषिकेष, जुलाई 5 -- प्रसिद्ध भक्ति गायक हंसराज रघुवंशी परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने परमार्थ में प्रवास कर यहां होने वाली आध्यात्मिक गतिविधियों में शिरकत की। प्रसिद्ध भक्ति गायक हंसराज रघुवंशी ने पत्नी कोमल रघुवंशी संग परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय आध्यात्मिक प्रवास किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद भी लिया और उनके सान्निध्य में साधना, सेवा और संस्कारों से ओतप्रोत अनमोल पल बिताए। तीन दिनों तक परमार्थ निकेतन के वातावरण में ऋषियों की परंपरा, गंगा की अविरल धारा और हिमालय की गोद में बसे इस तीर्थस्थल का आनंद लेते हुए हंसराज ने आत्मिक शांति प्राप्त की और भक्ति के नए अर्थों की अनुभूति की। अपने प्रवास के अंतिम दिन शनिवार को हंसराज रघुवंशी एवं कोमल रघुवंशी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सान्निध्य में संत...