देहरादून, जुलाई 19 -- फोटो गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में शनिवार को संगीतमय कल्याण मंदिर विधान का आयोजन देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। आचार्य सौरभ सागर महामुनिराज के मंगल सानिध्य में गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में शनिवार को संगीतमय कल्याण मंदिर विधान का भव्य आयोजन किया गया। 23 वें तीर्थंकर चिंतामणि भगवान पार्श्वनाथ की भक्ति आराधना के आठवें दिन जीवन के गूढ़ रहस्यों का ज्ञान देते हुए सौरभ सागर ने कहा कि जीवन का प्रारंभ हो या अंत, भगवान का नाम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चा जन्म ले, स्कूल जाये तब भी भगवान का नाम लेते हैं, जब दुकान व्यापार खोलते हैं, विवाह शादी करते हैं, नाई गाड़ी खरीदते हैं, तब भी भगवान का नाम लिया जाता है। गर्भ क्रिया से लेकर मृत्यु क्रिया पर्यन्त इंसान कही ना कहीं भगवान को अपने साथ रखता है और शास्त्रकार कहते है कि जो अप...