पटना, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी की दशकों पुरानी कहानी फिर से चर्चा में है। देश के बड़े समाजवादी नेताओं में एक दिवंगत शरद यादव के बेटा-बेटी ने लालू फैमिली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसकी वजह मधेपुरा से शरद यादव के बेटे शांतनु को टिकट न मिलना है। चर्चा इस बात की थी, कि मधेपुरा से शांतनु आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जिसकी वो सालों से तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन जब राजद ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को प्रत्याशी बनाया तो पहले शरद यादव के बेटे का दर्द छलका। और फिर बेटी सुभाषिणी तेजस्वी यादव पर भड़क गईं। उन्होने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जो अपने खून के नहीं हुए, वो दूसरों के क्या सगे होंगे। जो अपने ही परिवार के वफादार नहीं, वो किसी और के लिए कैसे भरोसेमंद हो सकते हैं? ये विश्वासघात की...