अररिया, अगस्त 19 -- फारबिसगंज। निज संवाददाता सप्ताह में तीन दिन मंगल, बृहस्पतिवार और शनिवार को जोगबनी से कोलकाता जाने वाली चितपुर एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग तेज पकड़ने लगी है। इस ट्रेन को नियमित करने के लिए जहां एक ओर रेल से जुड़े कई सदस्यों के द्वारा भी मुहिम चलाए जा रहे है, वहीं कई सामाजिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों के द्वारा भी लगातार अभियान चलाने की बात कही जा रही है। जानकार बताते हैं कि नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली यह चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आर्थिक महत्व है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से इस ट्रेन को अहम माना जा रहा है। खास कर आर्थिक क्षेत्र में इस ट्रेन को अब लोग लाइफ-लाइन भी मानने लगे हैं। ऐसे में इस ट्रेन को नियमित करने की मांग अब जोड़ पकड़ने लगी है। बता दें विगत 2008 के चार जून को जब जोगबनी कटिहार बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन का विधि...