पूर्णिया, नवम्बर 14 -- अमौर। बिहार विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के तहत अमौर विधानसभा चुनाव शांति व निष्पक्ष रूप से संपन्न होने के बाद प्रत्याशी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थको में जीत-हार का आकलन कर रहे हैं। वोटों का लेखा जोखा शुरू हो गया है। बुधवार की तरह गुरुवार की सुबह चाय दुकान पर चुनावी चर्चा जोरों पर रही । कोई बिहार में एनडीए का सरकार बनाने से लेकर मंत्रीमंडल तक का निर्णय कर रहे थे, तो कोई महागठबंधन सरकार बना रहे थे। विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ ही जातीय समीकरण पर भी जीत हार का आकलन हो रहा था। चाय की चुस्की लेते हुए कई वोटरों ने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। वही कुछ ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...