रिषिकेष, दिसम्बर 11 -- खेल और जोड़ों की चोट से परेशान मरीजों के लिए एम्स ऋषिकेश ने राहत की बड़ी सुविधा उपलब्ध करवाई है। संस्थान में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक संचालित की जा रही है, जो खासतौर पर युवाओं और खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है। ट्रॉमा सेंटर के ओपीडी परिसर से संचालित यह क्लीनिक जोड़ों तथा लिगामेंट से संबंधित चोटों का उन्नत उपचार प्रदान करती है। गौरतलब है कि इसी वर्ष फरवरी 2025 में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान सरकार ने खेल एवं चोट प्रबंधन के लिए एम्स ऋषिकेश को अधिकृत किया था। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चले इस आयोजन के दौरान एम्स की स्पोर्ट्स इंजरी क्लीनिक की टीम ने कई खिलाड़ियों का सफल उपचार कर उन्हें त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। हाल ही में 16 नवंबर को संस्थान के अध्यक्ष प्रो. राजबहाद...