जमशेदपुर, जनवरी 21 -- टाटा स्टील फाउंडेशन की 2023 में शुरू की गई पहल जोहार हाट ने जनवरी 2026 में अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाई। तीन वर्षों में जोहार हाट जनजातीय आजीविकाओं को बढ़ावा देने के साथ आदिवासी समुदायों और जमशेदपुर के नागरिकों के बीच सार्थक जुड़ाव का केंद्र बनकर उभरा है। अब तक जोहार हाट ने 118 समूहों और व्यक्तिगत स्टॉल संचालकों को सहयोग दिया है, जिससे 17 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 29 जनजातियों से जुड़े 378 कारीगरों को लाभ मिला। इस अवधि में कुल 95.96 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई, जबकि 20 हजार से अधिक आगंतुकों ने सहभागिता की। 14 से 20 जनवरी तक आयोजित तीसरे वर्षगांठ संस्करण का आयोजन मकर संक्रांति पर किया गया। इसमें संथाल, हो, उरांव, मुंडा और खरवार जनजातियों के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जहां हस्तशिल्प, वस्त्र, आदिवासी व्यंज...