रांची, जून 1 -- रांची। जोहार स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ रविवार को हुआ। झारखंड नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह समर कैंप खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सभी खिलाड़ी इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपने जिले व राज्य का प्रतिनिधित्व करने की दिशा में मेहनत करें। सुनील यादव ने कहा कि वे क्लब की हरसंभव सहायता करेंगे, ताकि खिलाड़ियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। कैंप में व्यक्तित्व विकास, योग सहित अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के आयोजन में ट्रस्ट की सदस्य अंजली सिंह, विनय दास सहित जोहार स्पोर्ट्स क्लब के बालमणि आदि की भूमिका अहम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...