रामगढ़, मई 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन सिंह फ़ौजी के अगुवाई में छतरमांडू स्थित जोहार पार्क में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 122 वीं कड़ी को सुना गया। कार्यक्रम में बूथ 46 के अध्यक्ष नीरज सिंह और उनके सहयोगी तथा आमजनों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना । सभी सेना के शौर्य के सम्मान में तिरंगा हाथ में थामे हुए थे। जिला उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी ने बताया कि आज की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा की भारत का संकल्प आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर है। सेना के पराक्रम पर देश को गर्व है। सेना के शौर्य से हर हिंदुस्तानियों का सर ऊंचा हुआ है। मन की बात में अपने विचार को साझा करते हुए उन्होंने उग्रवाद, खेलों ...