पिथौरागढ़, जून 9 -- मुनस्यारी। यहां सीएचसी सेंटर में रविवार को जोहार मुनस्यारी डॉक्टर संघ ने 2 दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया । जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र से आए 300 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। न्यूरो,बाल रोग ,महिला रोग ,हड्डी रोग, मानसिक स्वास्थ,त्वचा सहित विभिन्न रोग विशेषज्ञ यहां पहुंचे। 24 चिकित्सकों की टीम ने सीमांत के रोगियों का उपचार किया। यह संगठन पिछले कई सालों से मुनस्यारी और उसके आसपास निशुल्क कैंप चलाता आ रहा है । संगठन के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन पांगती ने कहा कि हम लोग सीमांत में स्वास्थ के प्रति जागरूक हैं और हर साल कैंप चलाएंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...