गिरडीह, फरवरी 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भाकपा माले के जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को चितमाडीह पंचायत के ग्राम चिनाराश में पदयात्रा निकाली गई और गांव का भ्रमण किया गया। पदयात्रा के दौरान बताया गया कि निजी बैंक, कम्पनियों के द्वारा गांव की ऋणधारक महिलाओं द्वारा असमर्थतावश निर्धारित समय पर लोन का किस्त नहीं भरने पर प्राइवेट बैंक के एजेंटों द्वारा महिलाओं को तंग तबाह किया जा रहा है। लोन तगादा के भय से कई महिलाएं अपना घरबार छोड़कर रिश्तेदारो, पड़ोसियों के यहां पनाह लेने को मजबूर है। इस उत्पीड़न से त्रस्त चिनारास गांव की महिलाएं मान सम्मान के लिए भाकपा माले से जुड़कर पदयात्रा में शामिल हुई। अभियान के नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला कमेटी सदस्य कामरेड रामलाल मुर्मू ने कहा कि निजी क्षेत्र के दर्जनों बैंकों, कम्पनियों ने महिलाओं के बी...