नई दिल्ली, जनवरी 2 -- न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी के शपथ लेते ही विवाद खड़ा हो गया है। उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किए गए एक इशारे को लेकर अमेरिका की राजनीति में बहस छिड़ गई है। दरअसल गुरुवार को हुए समारोह में भाषण देते समय ममदानी ने कुछ सेकंड के लिए अपना दाहिना हाथ आगे की ओर बढ़ाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर MAGA समर्थकों ने दावा किया है कि यह इशारा नाजी सैल्यूट जैसा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप के साथ कई यूजर्स ने सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि अगर यही इशारा ममदानी करें तो क्या वह नाजी सैल्यूट नहीं माना जाएगा। वहीं दूसरे ने कहा कि नियम सबके लिए एक जैसे होने चाहिए और ममदानी को भी जवाब देना चाहिए। Will the left call Zhoran Mamdani a Nazi for giving this salute? pic.twitter.com/3kQh5nqtfl— Brick Suit (@Brick_Suit) Janu...