फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- पलवल। होडल के एसडीएम बलिना ने जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने को एसडीई अर्शद अली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह कार्रवाई 17 अप्रैल को होगी। अर्शद अली को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(II) के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जमीन पर कोई कोर्ट का स्टे न हो और सीमांकन पूरी तरह नियमों के अनुसार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...