नई दिल्ली, जून 7 -- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 21 रन से हरा दिया। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ इंग्लैंड ने किया हुआ है। अब टी20 सीरीज की भी शुरुआत दमदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम ने की है। इस मुकाबले में जोस बटलर ने कमाल की पारी खेली। वे शतक से भले ही चूक गए, लेकिन टीम को अच्छी स्थिति में उन्होंने पहुंचा दिया था। इस मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला उस समय सही साबित होता नजर नहीं आ रहा था, जब दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका लग गया था। हालांकि, दूसरे विकेट के लिए वेस्...