नई दिल्ली, जून 10 -- इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल की पारी खेली। इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा है, जो अब खिसकर चौथे से पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, बटलर अब टॉप 5 में इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वे अभी भी तीन दिग्गजों से पीछे हैं, जिनको फिलहाल के लिए पीछे छोड़ने में उनको काफी वक्त लगेगा। दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद जोस बटलर के रनों की संख्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3678 हो गई, जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 3656 रन बनाए हैं। जोस बटलर से आगे अब रोहित शर्मा, बाबर आजम और विराट क...