नई दिल्ली, जुलाई 18 -- इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने विटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किए। वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार को लीड्स में यॉर्कशायर के खिलाफ लंकाशायर के लिए खेलते हुए ये मुकाम हासिल किया। मैच के दौरान जोस बटलर ने 46 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 167.39 का रहा। फिल सॉल्ट ने भी दमदार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद में 42 रन बना। लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 174 रन बनाए। इसके जवाब में यॉर्कशायर की टीम 19.1 ओवर में 153 रन ही बना सकी। अब्दुला शफीक ने अर्धशतक लगाया, जबकि जेम्स एंडरसन ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जोस बटलर के 457 मैचों में 3...