नई दिल्ली, मई 14 -- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। इसका असर आईपीएल 2025 में अंग्रेज खिलाड़ियों की मौजूदगी पर पड़ सकता है। इंग्लैंड के जोस बटलर, जैकब बेथेल और विल जैक्स आईपीएल के सबसे अहम चरण प्लेऑफ में शायद ही दिखें क्योंकि वे इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। इसी तरह वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) और शरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) का भी यही हाल है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते जब तनाव चरम पर पहुंचा और आईपीएल को स्थगित करने का ऐलान हुआ, तभी कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए। जल्द ही बीसीसीआई ने साफ किया कि आईपीएल को सिर्फ कुछ दिनों के लिए स्थगित हुई है। बाद में बाकी के मैचों का शेड्यूल भी जारी हो गया। उसके बाद धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ी लौटने लगे हैं लेकिन आईपीएल की री-शेड्यूलिं...