नई दिल्ली, मई 29 -- पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जायेगी। हेजलवुड और डेविड की वापसी से आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण मजबूती हो गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की सबसे बड़ी दुविधा के बारे में भी बताया है, जिसे लेकर बेंगलुरु की टीम को पंजाब के खिलाफ माथापच्ची करनी पड़ेगी। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है और टिम डेविड भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बेंगलुरु के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। हालांकि उनकी वापसी से नुआन तुषार...