नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार, 24 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल और जोश हेजलवुड के बीच जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिला। जायसवाल ने हेजलवुड के खिलाफ खूब रन बनाए, मगर आखिरी हंसी ऑस्ट्रेलियाी गेंदबाज ने उन्हें 49 के निजी स्कोर पर आउट कर हंसी। हेजलवुड ने जायसवाल को आउट करने के बाद सैंडऑफ दिया, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने आपा खो दिया और मैदान छोड़ने से पहले मुंह से कुछ कहा। इस घटना के बाद अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को चेतावनी दी। जोश हेजलवुड और यशस्वी जायसवाल के बीच यह जंग पारी के चौथे ओवर से ही शुरू हो गई थी। हेजलवुड की पहली तीन गेंदें डॉट करने के बाद जायसवाल ने उन्हें बैक टू बैक तीन चौके लगाए। इसके बाद पावरप...