नई दिल्ली, जून 28 -- WI vs AUS Highlights 1st Test- पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 159 रनों से धूल चटाई। कंगारुओं ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने वह मात्र 141 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अपने सभी 10 विकेट एक ही सेशन में खोए। मेजबानों के इस कोलैप्स का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जाता है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां पंजा खोला। उनके अलावा नाथन लॉयन ने दिन के आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मैच को चौथे दिन जाने से रोका। यह भी पढ़ें- WTC पॉइंट्स टेबल में खाता खोल AUS बना नंबर-1, ENG को नुकसान; जानें कहां है भारत तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों की लीड के साथ की थी। मेहमानों के लि...