मैनपुरी, नवम्बर 12 -- शहर के सुदिती ग्लोबल एकेडमी में जारी इंटर-स्कूल खो-खो चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए पूल मैचों में रोमांच चरम पर रहा। सहोदया स्कूल्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, जवाहर नवोदय विद्यालय, पैराडाइज पब्लिक स्कूल तथा लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंचीं। वहीं बालक वर्ग में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल एवं लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी ने अंतिम चार में जगह सुरक्षित की। बालिका वर्ग के पूल ए में सेठ चन्नूराम बजाज मैमोरियल पब्लिक स्कूल ने दून इंटरनेशनल की टीम को 10-1 से हराया। सुदिती ग्लोबल ने केएल इंटरनेशनल को 13-5, जवाहर नवोदय ने 11-1 से मात दी। सुदिती ग्लोबल ने आगे दून...