मैनपुरी, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के औड़ेन्य पड़रिया के डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डा. एसपी सिंह व नेहरू युवा केंद्र के मनीष चंद्र चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधे रोपित किए गए। छात्रों द्वारा भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित टिंगल को मिला। वहीं कविता में कीर्ति चौहान को प्रथम स्थान मिला। निर्णायक की भूमिका डा. गीता देवी व डा. प्रमोद कुमार ने निभाई। कार्यशाला में बैंक ऑफ इंडिया के जिला प्रबंधक रामचंद्र शाह ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अजय प्रताप सिंह ने युवाओं से कहा कि वह जोश व होश बनाए रखें और अपने लक्ष्य की प्राप...