देहरादून, नवम्बर 15 -- जोश वेलफेयर सोसाइटी ने विभिन्न सरकारी विद्यालयों में व्यापक नशा-मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत संस्था की टीम ने पांच प्राइमरी और अपर प्राइमरी सरकारी विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को नशे के घातक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। अभियान के दौरान बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार तंबाकू, शराब, ड्रग्स तथा अन्य किसी भी प्रकार के नशे से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ते हैं। बच्चों को उदाहरणों से यह भी समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य खराब करता है बल्कि परिवार और समाज पर भी नकारात्मक असर डालता है। जोश वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा सुप्रिया चौहान ने बताया कि आजकल नशे की लत कम उम्र के बच्चों और किशोरों में भी तेजी से फैल रही है, जो एक चिंताजनक स्थिति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...