सतना, दिसम्बर 10 -- राजनीति में जोश होना अच्छी बात है, लेकिन कभी-कभी 'अति-उत्साह' भारी फजीहत का कारण बन जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा मंगलवार को सतना में देखने को मिला है। यहाँ मध्यप्रदेश शासन की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा 'सेल्फ गोल' कर दिया, जिसने पूरी पार्टी की किरकिरी करा दी है। अब आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला।कांग्रेसियों ने लगाए 'कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद' के नारे एमपी में सतना जिले के सिविल लाइन चौराहे पर मंत्री प्रतिमा बागरी के खिलाफ प्रदर्शन करने आए कांग्रेसियों की जुबान ऐसी फिसली कि वे अपनी ही पार्टी को कोसने लगे। विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के चक्कर में वहां मौजूद लड़के इतने उत्साह में आ गए कि फ्लो-फ्लो में "कांग्रेस पार्टी मुर्दाबा...