नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में दमदार शतक लगाया। इसी के साथ वह पुरुष टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 21वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गॉल में पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 90 गेंदों में शतक लगाया। इंग्लिस से पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल में हो रहे मैच में स्टीव स्मिथ शतक और उस्मान ख्वाजा दोहरा शतक जड़ चुके हैं। जोश इंगलिस 2015 में एडम वोजेस के बाद पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने। जोश ने 94 गेंद में 102 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। जोश इंगलिस अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें ग्रेग चैपल...