विकासनगर, नवम्बर 16 -- पूर्व आईपीएस जगतराम जोशी ने रविवार को क्वांसी में 300 परिवारों को रजाई-गददे वितरण किए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में वह जरूरतमंदों को रजाई-गद्दे बांटते हैं। इससे पूर्व साहिया, पुरोडी चकराता,कोटी कनासर, पजिटिलानि, अष्टाड, मेहरावना में भी यह अभियान चला चुके हैं। इस दौरान विजयपाल सिंह चौहान, सूर्यपाल चौहान, मोहनलाल शर्मा, राकेश चौहान, कुंदन चौहान, सतपाल राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...