चम्पावत, जुलाई 6 -- टनकपुर। धर्मार्थ ट्रस्ट एवं इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर्स की ओर से देहरादून में आयोजित देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार समारोह में टनकपुर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार एवं विभागाध्यक्ष ललित मोहन जोशी को देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड तकनीकी शिक्षा में उनके 23 रिसर्च पेपर, छह पेटेंट एवं तीन पुस्तकों को लेखक के रूप में प्रकाशित करने एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अतुलनीय योगदान पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...