रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल की ओर से सोमवार को अंग्रेजी विभाग के मार्गदर्शन में इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप जलाकर की गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, प्राचार्य हरजाप सिंह और प्रधानाचार्या मधुश्री सिंह उपस्थित रहे। कक्षा 6-12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपनी वाकपटुता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में क्या तकनीक लोगों को कम सामाजिक बना रही है? क्या 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगना चाहिए? और क्या इंटरनेट पर सेंसरशिप आवश्यक है? सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास, स्पष्टता और ठोस तर्कों के साथ अपनी बात प्रस्तुत की। वाद-विवाद में विद्यार्थ...