चमोली, मार्च 19 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों ने नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया के प्रभाव के संदेश, योगासन, मीनर, लेजियम, गढ़वाली लोक जागर की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत महाभारत नृत्य नाटिका तथा एरोबिक नृत्य की प्रस्तुतियों को उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।विद्यालय प्रधानाचार्य शंभू चमोला ने गत वर्ष की विद्यालय की प्रगति आख्या उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों के सम्मुख प्रस्तुत की। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, नमामि गंगे सहसंयोजक उत्तराखंड ऋषि सती, माधव प्रसाद सेमवाल, प्रधानाचार्य शंभू चमोला, प...