चतरा, मई 13 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के घोरीघाट पंचायत के जोल्ह तेतरिया गांव में रविवार को 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांस्फार्मर लगाकर गांव में बिजली बहाल की गयी जिससे ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले दो माह से ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में था। चतरा विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा इस ट्रांस्फर्मर को लगाया गया है। विधायक के इस कार्य के लिए लोगों ने आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...