उरई, नवम्बर 18 -- कदौरा। जोल्हूपुर-हमीरपुर हाइवे पर उदनपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उदनपुर निवासी सेतुबन्धु पुत्री गुनगुन के सा बाइक से खेत देखकर वापस डिवाइडर कट से घुस उल्टी साइड से गांव लौट रहे थे वही सीधी पट्टी से कन्हैया व छोटे टमिली निवासी बाइक से जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर उदनपुर डिवाइडर आ रहे थे। दोनों बाइकें अचानक आमने-सामने आ गईं और टक्कर हो गई। हादसे के बाद चारों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सी एच सी भेजा गया वहाँ से सेतुबन्धु, गुनगुन और कन्हैया को गंभीर चोटें होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि छोटे का उपचार सीएचसी में चल रहा है...