उरई, नवम्बर 6 -- कालपी, संवाददाता। जोल्हूपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत में अभी समय लग सकता है। वाहनो की आवाजाही के लिए अभी वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं है। साल 2018 में राज्य सेतु निर्माण निगम ने जोल्हूपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ किया था जिसे तीन वर्ष मे तैयार हो जाना था लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी महज एक लेन ही शुरू हो सकी है लेकिन घटिया निर्माण और और ओवरलोड बालू भरे ट्रक गुजरने से ओवरब्रिज की सेहत खराब हो गयी है जिसे अब दुरूस्त किया जाना है हालाकि यह काम गत माह शुरू होकर 4 नवम्बर को समाप्त हो जाना था लेकिन अन्डरपास में पानी भरा होने के अलावा आटा इटौरा मार्ग की हालत खस्ता होने से यह कार्य शुरू नहीं हो सका है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह के अनुसार के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा पीडब्लूडी विभाग को दुरूस्त कराने के निर...