उरई, अक्टूबर 18 -- कदौरा। जोल्हुपुर ओवरब्रिज को बंद किए जाने की समय सीमा को फिलहाल बढ़ा दिया गया है और वहां से वाहनों का आवागमन चालू है जबकि रेलवे के अंडरपास में भरे पानी को नलकूप से बाहर किया जा रहा है उसके बाद ही ओवरब्रिज पर वाहनों के गुजरने की पाबंदी लगाई जाएगी ताकि स्थानीय लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। जोलहुपुर मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास ओवर ब्रिज को प्रशासन ने शुक्रवार से 31 अक्टूबर तक के लिए बंद किए जाने का ऐलान किया था। पुल से कई लोग जान से हाथ धो बैठे हैं पर दिवाली के मद्देनजर और रेलवे अंडरपास में पानी भरा होने से इस पाबंदी को फिलहाल उसे दिन के लिए रोक दिया गया ताकि लोगों की आवाजाही ओवर ब्रिज से हो सके दो दिनों से रेलवे अंडरपास में भर पानी को निकल जाने की कवायत चल रही है ताकि ऊपर के बजाय अंडरपास से निकलकर लोगों ...