उरई, नवम्बर 1 -- कालपी। हाईवे अथारिटी का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जोल्हूपुर मोड़ पर दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसमे शनिवार को बड़ी संख्या में कब्जे हटाए गये और यह अभी जारी रहेगा जिसमें जोल्हूपुर से कालपी तक हाईवे की सीमा को कब्जा मुक्त किया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की सड़क के मध्य से साढ़े बाईस मीटर जमीन है हालाकि प्राधिकरण ने अधिग्रहीत की गई पूरी जमीन पर निर्माण नहीं किया है। क्योकि इस जमीन का सिक्स लेन परियोजना के लिए अधिग्रहण किया गया था । लेकिन हाईवे किनारे होटल ढाबा तथा अन्य तरह के कारोबार करने वालो ने धीरे धीरे अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा कर लिया है। साथ ही जमीन को अपने उपयोग में लेकर इसको ऊँचाई भी दे रखी है जिससे बरसात का पानी सड़क के नीचे न जाकर हाईवे पर आता है जिससे सड़क खराब होती है और शायद इसी के चलते गत दिनो हाईवे अथा...