अंबेडकर नगर, अप्रैल 24 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका के इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट जोलहिया में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए बुधवार को ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने भूमिपूजन किया। 30 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। मूर्ति अनावरण के लिए महासभा ने तैयारियां तेज कर दी है। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण महासभा सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष हरिओम तिवारी गुड्डू, आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सुभाष पांडेय, विपिन पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, प्रभाकर पांडेय, अनिल उपाध्याय, इन्द्रेश पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...