सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सभी जनपदों-परियोजनाओं के संयोजकों और सहसंयोजकों की एक संयुक्त बैठक रविवार सात दिसम्बर को लखनऊ में बुलाई गई है। संघर्ष समिति से जुड़े हुए सभी श्रम संघों और संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे संघर्ष की समीक्षा कर संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के कारण बिजली कर्मचारियों पर की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों को समाप्त कराने हेतु इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा होगी और रणनीति तय की जाएगी।आरोप लगाया कि निजीकरण करने हेतु पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन ने ऊर्जा निगमों में अघोषित आपातकाल लगा दिया ह...