नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के जोर बाग इलाके का दौरा किया। उनके साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में जोर बाग से उच्च मतदान भागीदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि चुनाव से पहले मैंने जोर बाग के लोगों से वादा किया था कि अगर यहां का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहेगा तो इस क्षेत्र को विकास कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए मैं पूरी एनडीएमसी टीम के साथ यहां आया हूं, ताकि जनता की हर समस्या को गंभीरता स...