सोनभद्र, जून 2 -- अनपरा,संवाददाता। रेणुकूट से अंबिकापुर तक नई रेल लाइन बिछाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में मांग उठाये जाने के बाद पूर्व सांसद राज्यसभा राम शकल ने 29 मई को चेयरमैन एवं सीईओ रेलवे बोर्ड सतीश कुमार को पत्र सौंप अवगत कराया है कि इस नई रेल लाइन के बन जाने से बनारस, प्रयागराज एवं अयोध्या से छत्तीसगढ़ के रायपुर तथा उड़ीसा के धार्मिक स्थल पुरी तक लोगों को सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सोनभद्र क्षेत्र खनिज सम्पदा बहुल है। यहां से कोयला एवं बॉक्साइट का परिवहन आसान हो जाएगा। एशिया का सबसे बड़ा अल्युमिनियम प्लांट रेणुकूट में है तथा नॉर्दर्न कल फील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानें सिंगरौली एवं सोनभद्र में स्थित हैं। छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित इस रेल लाइन के समीप साउथ ईस्टर्न कोलफील...