कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, संवाददाता। बजरिया में पानी के धोखे में थिनर पीने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीसामऊ निवासी 42 वर्षीय दिनेश कुमार कुशवाहा बनियान बनाने के कारखाने में काम करते थे। परिवार में पत्नी रचना व दो बच्चे आदर्श और मान्या हैं। बेटे आदर्श ने बताया कि बीते 14 नवंबर को पिता कारखाने में काम कर रहे थे। इस दौरान ज्यादा प्यास लगने पर उन्होंने पानी के धोखे में थिनर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार देर रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...