गाजियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर-12 स्थित कुणाल रेजिडेंसी में मंगलवार रात हादसा हो गया। सोसायटी की लिफ्ट चौथी मंजिल से टूटकर बेसमेंट में जा गिरी। हादसे के वक्त लिफ्ट में चार लोग सवार थे, जो जोरदार झटके के साथ नीचे गिरने से सहम गए और उन्हें गुम चोटें भी आईं। घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने विजयनगर थाने में शिकायत देने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक आर-2/322 स्थित फ्लैट नंबर-नौ में रहने वाले 35 वर्षीय मनीष, उनकी 32 वर्षीय पत्नी गुंजन (32), आर-3/322 निवासी विनायक और आर-2/322 के फ्लैट नंबर-तीन में रहने वाले नमन मंगलवार रात लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट का बैलेंस बिगड़ गया और केबिन तेजी से बेसमेंट में जा धंसा। चीख पुकार मचने पर स्थानीय निवासियों ने घायलों को बाहर निकाला और प्राथमि...