चतरा, नवम्बर 10 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव में दहेज को लेकर विवाहिता महिला की हत्या करने का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है। घटना शनिवार की रात की है, दूसरे दिन रविवार को मृतका का शव जोरी गांव निवासी गोलु विश्वकर्मा के कमरे में फांसी से झुलता मिला है। जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका पूजा कुमारी लावालौंग थाना क्षेत्र के सेहदा गांव की है। जोरी गांव में गोलू विश्वकर्मा के साथ उसकी शादी 2021 में हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। रविवार को उसे खबर मिला कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की मां सरीता देवी ने कहा कि हत्या कर उसकी बेटी को फांसी लगा दिया गया, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा...