देवघर, अगस्त 17 -- सारवां/देवघर। सारवां थाना क्षेत्र के खरवा गांव में शुक्रवार को 42 वर्षीय रमेश मांझी की मौत डूब रहे दो बच्चों को बचाने के क्रम में खुद डूब जाने के कारण हो गई। घटना उस समय की है, जब गांव के दो बच्चे जोरिया में नहा रहे थे और दोनों गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। मृतक के भाई श्रवण मांझी के अनुसार बड़ा भाई रमेश मांझी बच्चों को डूबता देख जोरिया में कूद गया। उसने पहले प्रशांत मांझी को किसी तरह से बचाकर बाहर निकाला। उसके बाद जब दूसरे बच्चे कमलू शाही को बचाने के लिए दोबारा पानी में उतरा, तो वह जोरिया के जलकुंभी में फंस गया और पानी से बाहर नहीं निकल सका। वहीं, ग्रामीणों की मदद से कमलू शाही को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन जब रमेश काफी देर तक नहीं दिखा, तो ग्रामीणों ने खोज शुरू की। काफी मशक्कत के बाद रमेश मांझी का शव पानी से बा...