धनबाद, जनवरी 7 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। गोलकडीह डीबी रोड के समीप जोरिया का रास्ता निकालने को लेकर भाकपा माले और कुजामा प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। इस दौरान प्रबंधन ने मशीन लगाकर जोरिया की सफाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद नॉर्थ तीसरा विभागीय परियोजना का काम चालू हुआ। इधर कुजमा प्रबंधन ने दोपहर के बाद मशीन लगाकर जोरिया की सफाई का काम शुरू कर दिया है। जोरिया सफाई की बाद उसके समीप से चहारदीवारी बनवाई जाएगी, ताकि ओबी का मलबा जोरिया में न जाए और बरसात के दिनों में पानी निकल सके। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ संजीव कश्यप, भाकपा माले सचिव बिंदा पासवान, कामता पासवान, सपन पासवान, हरेंद्र निषाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...